😂😎पुलिस (शराबी से)-रात के 1 बजे तुम कहां जा रहे हो?
शराबी (पुलिस से)-मैं शराब पीने के दुष्परिणाम पर भाषण सुनने जा रहा हूं।😎
😃पुलिस (शराबी से)-इतनी रात मैं तुम्हे कौन भाषण देगा?
पत्नी-शादी के पहले आप मुझे कहां-कहां घुमाते थे?
होटल, सिनेमा, आसपास के नजारे और न जाने क्या-क्या?
और अब जब शादी हो चुकी तो घर के बाहर भी नहीं लेकर जाते।
पति-अरी भाग्यवान, कभी चुनाव के बाद प्रचार देखा है?
भिखारी-साहब एक रुपया दे दो।
भिखारी-साला इस कल कल के चक्कर में
इस कालोनी में मेरे लाखों रु फंसे हुए हैं.🤣🤣🤣🤣
टीचर-इसे पूरा करो ! 100 चूहे खा के, बिल्ली ____ चली?
सोनू-100 चूहे खा के, बिल्ली मटक-मटक कर चली?
टीचर -अबे! तुझे पता नहीं इसका जवाब?
सोनू-सर, आपका लिहाज करके मैंने जवाब भी दे दिया वरना
तो 100 चूहे खा के बिल्ली चल भी नहीं सकती🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
चिंटू-हमारे यहां एक ऐसी चीज है..,
कि हम दिवार की उस तरफ का भी देख सकते हैं।
पिंटू-सचमुच .....ऐसी क्या चीज है तुम्हारे यहां ?
सोनू-पूरानी सोच थी कि “करो या मरो” और
नई सोच है कि “मरने से पहले कुछ करो”.
और एकदम नई सोच है कि जब तक कुछ कर नहीं लेते मरो मत.
मोनू-पर यह तो बताओ कि करना क्या है?😅
एक युवती ने अपनी दादी से कहा-कल से मैं कॉलेज नहीं जाऊँगी।
मोहल्ले के लड़के मुझे छेड़ते हैं।
😎अरे, बहाने मत बना। दादी ने उसे डाँटते हुए कहा-
मैं भी तो उसी रास्ते से जाती हूँ।
😆मुझे तो कभी किसी ने नहीं छेड़ा.....।
ताऊ मास्टर से-मेरा छोरा पढाई में कैसा है ?
मास्टर-चौधरी साहब, यूं समझ ले...
😃आर्यभट्ट ने जीरो की खोज इसके खातिर ही की थी।
मुन्ना भाई-अरे सर्किट यह कुत्ते पूंछ क्यों हिलाते हैं?
अब पूंछ कुत्ते को नहीं हिला सकती है ना।
😃😂एक पागलखाने में सारे पागल नाच रहे थे,
सिर्फ एक लड़का और लड़की एक जगह इकट्ठे होकर खामोश बैठे थे।
😃डॉक्टर ने जाकर पूछा-तुम दोनों क्यों नहीं नाच रहे हो?
जवाब मिला-हम दोनों तो दूल्हा-दुल्हन है।😁
टीचर-इसे पूरा करो ! 100 चूहे खा के, बिल्ली ____ चली?
सोनू-100 चूहे खा के, बिल्ली मटक-मटक कर चली?
टीचर -अबे! तुझे पता नहीं इसका जवाब?
सोनू-सर, आपका लिहाज करके मैंने जवाब भी दे दिया वरना
तो 100 चूहे खा के बिल्ली चल भी नहीं सकती.😆🤪🤪😁